करौली30 मिनट पहले
करौली में नव संवत्सर पर हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई हिंसा के चलते कर्फ्यू लगा है। हालांकि सोमवार को कर्फ्यू में कुछ राहत दी गई। कर्फ्यू के बीच 10वीं-12वीं क्लास के स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचे और परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग और प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। परीक्षार्थियों को एडमिशन कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट दी गई। साथ ही सेंटर के आसपास भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। जिले में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद है।

प्रशासन ने स्टूडेंट को एडमिट कार्ड दिखाने के बाद सेंटर पर आने-जाने की छूट दी है।
उधर, कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के आदेश के बाद सभी सरकारी ऑफिस, कोर्ट, बैंक आदि भी खुल गए हैं। सरकारी कर्मचारी, वकील और बैंक कर्मचारी भी अपने आईडी कार्ड दिखाकर ड्यूटी पर आ-जा सकेंगे। कर्फ्यू के चलते प्रशासन द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दूध व सब्जी की सप्लाई कराई जा रही है। रविवार को भी दूध व सब्जी की सप्लाई की कराई गई थी, लेकिन वह कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित रही। पुलिस ने डेयरी और अन्य जरूरी सेवाओं वाले कई दुकानदारों को कर्फ्यू पास के बाद भी रोक दिया। इसके कारण लोगों को आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।

करौली शहर में कर्फ्यू के कारण बाजार और दुकानें बंद है।
पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से शांति की अपील की और शाम करीब 4 बजे शांति समिति की बैठक हुई। वहीं उपद्रव के मामले में FIR दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 20 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। शहर में 15 पॉइंट बनाकर 1200 से अधिक अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। जांच के लिए गठित SIT ने SFLकी मदद से साक्ष्य उठाए। जांच के दौरान एक घर की छत पर पत्थर मिले हैं। पुलिस प्रशासन ने घर खाली करवाया है और चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। आज शाम 4 बजे एक बार फिर सूचना केंद्र टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक आयोजित होगी।
ये खबरें भी पढ़े-: