जयपुर33 मिनट पहले
मालपुरा गेट इलाके में परिचित युवक ने शादी का झांसा देकर महिला से रेप किया। (डेमो पिक)
जयपुर में परिचित युवक के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर आरोपी उसका 15 साल तक देहशोषण करता रहा। धोखा देकर उससे रुपए भी ऐंठ लिया। मालपुरा गेट थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO सतीश चंद कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर मालपुरा गेट निवासी 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी गिर्राज प्रसाद उनका परिचित है। परिचित होने के कारण उसका घर पर आना-जाना भी था। आरोप है कि आरोपी गिर्राज ने अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का झांसा दिया।
पिछले 15 साल से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। देहशोषण के दौरान आरोपी ने उससे रुपए भी ऐंठ लिए। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।