अवैध हथियार रखने वालों पर पुलिस का फिर प्रहार, इस बार सप्लायर पर भी कसा शिकंजा | Police again attack those who possess illegal weapons, this time tighten the screws on the supplier


बीकानेर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लूणकरनसर में गिरफ्तार अनिल नाथ के पास देशी कट्‌टा बरामद हुआ।

अवैध हथियारों के खिलाफ लंबा-चौड़ा अभियान चलाने के बाद भी शहर से गांव तक लोग इनका उपयोग कर रहे हैं। अब राज्य स्तर पर अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चल रहा है। बीकानेर में एक युवक से अवैध पिस्टल बरामद की गई है।

लूणकरनसर में पुलिस ने महेश मोटर्स व रामदेव मंदीर के बीच नेशनल हाइवे 62 पर अवैध हथियार जब्त किया है। यहां अनिल नाथ पुत्र नरसीनाथ उम्र 27 साल निवासी नेतेवाला पुलिस थाना चुनावढ जिला श्रीगंगानगर के कब्जा से अवैध हथियार पिस्टल (देशी कट्टा ) बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके पास हथियार है। नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने हथियार रखने वाले के साथ ही उसे सप्लाई करने वाले पर भी शिकंजा कसा है। अवैध हथियार सम्पलायर मुकेश रामावत पुत्र किशनदास जाति साद निवासी जम्भेश्वर नगर फुलनाथ तालाब के पास बीकानेर को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया है।

उधर, मुल्जिम अनिल नाथ को पेश न्यायालय कर 2 दिन का पीसी रिमाण्ड हासिल कर अवैध हथियार सप्लाई रैकेट के सम्बंध में अनुसंधान कर पुछताछ की जा रही है पुलिस अब हथियार सप्लायर मुकेश रामावत के बारे में पता लगा रही है। उसके रैकेट को तोड़ने के लिए पुलिस की छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X